खोरपा के एक युवक ने स्कूली छात्रा पर किया डंडा से प्रहार।
डंडा मारकर चोट पहुंचाने के बाद आरोपी हुआ फरार
मोर अभनपुर
थाना अभनपुर क्षेत्र के ग्राम खोरपा में एक युवक द्वारा संकरी की स्कूली छात्रा को अश्लील गाली गलौज व डंडा से सिर में वार कर चोट पहुंचाने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार कु पायल हाईस्कुल संकरी में कक्षा 10वी की छात्रा है जो संकरी हाई स्कुल से स्कुल के विद्यार्थियों के साथ 15 अक्टूबर को खोरपा में आयोजित जोन स्तरीय छत्तीसगढ ओलंपिक खेल में हिस्सा लेने गई हुई थी वही खेल समाप्ति के बाद सभी छात्र छात्राये अपने अपने घर जाने स्कुल से निकलकर स्कुल के सामने रोड पर खडे थे उसी दौरान ग्राम खोरपा के नरेंद्र साहू उर्फ बोन्टी ने अपने हाथ में रखे डंडा से प्रार्थी के सिर में मारकर अश्लील गाली गलौच करते वहा से भाग गया ।
उक्त घटना की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध 294,323 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।