हर आंगन योग, हर घर योग, रहे निरोग । हम सबको करना है योग

योग से करे एक स्वस्थ व सुन्दर राष्ट्र का निर्माण

हर आंगन योग, हर घर योग, रहे निरोग । हम सबको करना है योग

हर घर योग, रहे निरोग ।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत बहुत बधाई।

आज दिनांक 21.06.2023.को चिन्मय शैक्षणिक प्रतिष्ठान अभनपुर में छात्र छात्राओं, समस्त स्टाफ एवम् योगसाधक गणमान योग प्रेमियों के गरिमामय उपस्थिति में बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ योगाभ्यास कराया गया । योगाभ्यास के क्रम में प्राणायाम/ध्यान,योग चिकित्सा सूर्य नमस्कार अनुलोम विलोम तथा कई अन्य प्रकार का योगाभ्यास कुशल प्रशिक्षक श्री तुलसीदासजी संघानी के द्वारा कराया गया । श्री संघानी जी के कुशल नेतृत्व में हमारे संस्था के सभी छात्र छात्राएं , स्टाफ एवम् अन्य योग प्रीमियों ने योगाभ्यास किया जैसे मानो लग रहा था कि पूरा चिन्मय फाउंडेशन योगमय हो गया है । मैं आज विश्व योग दिवस पर आप सभी के स्वस्थ्य जीवन की कामना करता हूं तथा स्वस्थ्य सकारात्मक और संतोषपूर्ण जीवन के लिए योग से जुड़ने का संकल्प लेता हूं।

योग का उद्देश्य दिव्य सत्य के प्रकाश, शक्ति और आनंद एवम् उसके गतिशील निशित्ताओं को जीवन में उतारकर जीवन को रूपांतरित करना है।यह योग संसार त्यागने वाली तपस्या का नही, वल्कि दिव्य जीवन का योग है ।

योग का अर्थ अपनी चेतना को ईश्वर की ओर खोलना है और चेतना की शक्ति द्वारा स्वम को शुद्ध करना और बदलना है ताकि यहां परिवर्तन के लिए तैयार हो सके।

योग एक प्रकाश है जिसे एक बार जला दिया जाए तो कभी कम नहीं होता है।आप जितना अच्छा अभ्यास करेंगें , लौं उतनी ही उज्ज्वल होगी।

श्री चिन्मय जी दावड़ा

श्री चिन्मय शैक्षणिक प्रतिष्ठान अभनपुर, रायपुर छत्तीसगढ़।

धन्यवाद l