मिसेज वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर 18 फरवरी 2025 को श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के वार्षिक उत्सव DU Ignite में करेंगी शिरकत**
मिसेज वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर 18 फरवरी 2025 को श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के वार्षिक उत्सव DU Ignite में करेंगी शिरकत**
**मिसेज वर्ल्ड डॉ. अदिति गोवित्रिकर 18 फरवरी 2025 को श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी के वार्षिक उत्सव DU Ignite में करेंगी शिरकत**
**न्यू रायपुर:** श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी अपने वार्षिक उत्सव **DU Ignite** का भव्य आयोजन **18 फरवरी 2025 की शाम 6 बजे** करने जा रही है। इस खास मौके पर **मिसेज वर्ल्ड 2001**, प्रसिद्ध अभिनेत्री और वेलनेस एक्सपर्ट **डॉ. अदिति गोवित्रिकर** मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।
डॉ. गोवित्रिकर मनोरंजन जगत में अपनी शानदार पहचान के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य और वेलनेस क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इस कार्यक्रम के दौरान वे छात्रों के साथ अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा करेंगी और उन्हें सफलता एवं संतुलित जीवन जीने के महत्वपूर्ण टिप्स देंगी।
**DU Ignite 2025** में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रोचक प्रतियोगिताएं और संवादात्मक सत्र आयोजित किए जाएंगे, जो छात्रों की रचनात्मकता और प्रतिभा को एक नया मंच देंगे। संकाय और छात्र इस उत्सव को लेकर बेहद उत्साहित हैं, और डॉ. अदिति की उपस्थिति इसे और भी खास बना देगी।
**यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रेरणा और उत्सव का संगम होगा!**
**अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें!**