Operation Sindoor Video: आसमान से बरसते गोले, तबाह और मलबे में तब्दील होते आतंकी संगठन, देखें भारत ने पाकिस्तान में कैसे की Air Strike
Operation Sindoor Video: पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोश लोगों की हत्या का भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) और आतंकियों से बदला ले लिया है। पहलगाम हमले 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदर के तहत पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक (Air Strike) की है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत की एयर स्ट्राइक में जैश-लश्कर के 7, हिज्बुल के 2 ठिकाने तबाह हो गए हैं। वहीं 90 आतंकियों के मरने का खबर है।
भारत के इस खास ऑपरेशन (Operation Sindoor) में पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है। एयरफोर्स के ऑपरेशन की वीडियो (Air Strike Videos) भी सामने आ गए हैं, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह एयरफोर्स एक के बाद एक आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही है। वीडियो में देखिए कि किस तरह पाकिस्तान की सीमा में घुसकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया गया।
भारत के आतंकवाद के खिलाफ चलाया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सेना, वायुसेना और नौसेना का संयुक्त अभियान था, जिसमें आतंकी शिविरों पर हमला करने के लिए सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह एयरफोर्स ने आतंकियों के अड्डों को तबाह किया।
भारत ने पाकिस्तान और पीओके के जिन 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, उनमें से कुछ अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। खासतौर से बहावलपुर, कभी जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ का जाने वाला बहावलपुर अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किलोमीटर दूर स्थित है. जबकि, मुरीदके 30 किलोमीटर और गुलपुर 35 किलोमीटर दूर स्थित है। मस्जिद सुभान अल्लाह पर भी एयर स्ट्राइक किया गया है। यह जैश का मुख्यालय था।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक रक्षा सूत्रों ने दावा किया कि सीमा पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया। भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का बहुत प्रभावी ढंग से जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना की ओर से तोपों का इस्तेमाल किया गया। भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को नुकसान हुआ है।
पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान LoC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। 6-7 मई की रात को पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित अपनी चौकियों से बिना उकसावे के गोलीबारी और तोपखाने से गोले दागे। इस अंधाधुंध फायरिंग और गोलाबारी में तीन नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया है।