श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में एडमिशन शुरू, हॉर्स राइडिंग और गन शूटिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध

नया रायपुर (छत्तीसगढ़) स्थित श्री दावड़ा यूनिवर्सिटी में नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश (एडमिशन) प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यह यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की तेजी से उभरती हुई निजी यूनिवर्सिटी में से एक है, जो विद्यार्थियों के कौशल विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर जॉब प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान देती है।
यह विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय अधिनियम 2005 के अंतर्गत स्थापित है और यूजीसी एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
कोर्स की विस्तृत श्रृंखला:
यहाँ विज्ञान, वाणिज्य, प्रबंधन, डिज़ाइन, पत्रकारिता, होटल मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, वोकेशनल कोर्स और रिसर्च प्रोग्राम्स उपलब्ध हैं। प्रमुख कोर्सेस में शामिल हैं:
B.Sc, M.Sc, B.Com, M.Com
BBA, MBA, PGDCA, DCA, MCA
BJMC, MJMC, BA/MA (Film Making)
B.Lib, M.Lib, Ph.D (Regular/Part-time)
B.Voc (हेल्थ केयर, सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट, थिएटर आदि)
नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार लाभ:
UG प्रोग्राम में हर वर्ष पर योग्यतानुसार प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री दी जाएगी।
PG प्रोग्राम में पहले वर्ष में पीजी डिप्लोमा और दूसरे वर्ष में पीजी डिग्री प्रदान की जाती है।
खास सुविधाएं जो बनाती हैं दावड़ा यूनिवर्सिटी को अलग*:
स्मार्ट क्लासरूम्स
लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग हॉस्टल
मजबूत प्लेसमेंट सेल
इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स
हॉर्स राइडिंग और गन शूटिंग* की विशेष ट्रेनिंग सुविधा
ट्रांसपोर्ट सुविधा: रायपुर, नया रायपुर, भिलाई, पाटन, दुर्ग, धमतरी और महासमुंद से कॉलेज के लिए बस सेवा उपलब्ध है।
कैम्पस: दावड़ा एजुकेशनल कैंपस, एनएच-30, नया रायपुर (छत्तीसगढ़)
संपर्क करें: +91 9201826857
वेबसाइट: [www.sdu.ac.in](http://www.sdu.ac.in)
ईमेल: [info@davarauinversity.in]
(mailto:info@davarauinversity.in)