भटगांव के ग्रामीणों ने अर्जुन धीवर को झूठे प्रकरण में फंसाने के आरोप में एसपी रायपुर को सौंपा ज्ञापन

मामले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,निष्पक्ष जांच की मांग

भटगांव के ग्रामीणों ने अर्जुन धीवर को झूठे प्रकरण में फंसाने के आरोप में एसपी रायपुर को सौंपा ज्ञापन
फाइल फोटो

मोर अभनपुर

ग्राम पंचायत भटगांव (खोरपा)के ग्रामीणों ने 26 अक्टूबर की घटना को लेकर अर्जुन धीवर को झूठे प्रकरण में फंसाये जाने को लेकर रायपुर एसपी एवम मानवाधिकार आयोग से शिकायत कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अभनपुर पुलिस द्वारा बिना जांच पड़ताल के एक पक्षीय कार्रवाई किया गया है जबकि घटनास्थल पर अर्जुन धीवर उपस्थित नहीं थे उसके बाद भी उनके ऊपर गंभीर धारा लगाकर कार्यवाही किया गया है। उन्होंने कहा कि अर्जुन धीवर पूर्व में जनपद सदस्य सरपंच उपसरपंच रह चुके हैं और उनके द्वारा हमेशा विवाद को सुलझाने एवम गांव की व्यवस्था में उनकी भागीदारी रहती है साथ ही क्षेत्र में शराबबंदी जैसे मामले का नेतृत्व करते शराब कोचिया को पकड़वाने में पुलिस प्रशासन का हमेशा सहयोग किया है उनके सरपंची कार्यकाल में पंचायत को वर्ष 2008-09 में जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत उत्कृष्टता पुरस्कार भी मिल चुका है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जितेश्वर गोस्वामी द्वारा द्वेष पूर्ण तरीके से अर्जुन धीवर के विरुद्ध झूठा एफआईआर दर्ज कराया गया है उन्होंने बताया की जितेश्वर गोस्वामी एवं उनके परिवार द्वार पूर्व में भी ग्राम पंचायत व ग्रामवासियो पर झूठा आरोप, ग्रामीण व्यवस्था को बिगाड़ने का भी प्रयास किया जा चुका है वही इनके परिवार के सदस्यों द्वारा बाहर से आदमी लाकर ग्रामवासियों के ऊपर हमला करवाने का भी प्रयास हो चुका है इनके द्वारा हमेशा से ग्रामीण व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाता रहा है ग्राम पंचायत एवं ग्राम समिति भटगांव को इनके दुर्व्यवहार से हमेशा परेशानी का सामना किया है और जो वर्तमान में विवाद हुआ है इसमें अर्जुन कुमार धीवर का किसी प्रकार का कोई हाथ नहीं है वे पूर्णता निर्दोष है । ग्रामीणों में उक्त घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है उन्होंने पुलिस अधीक्षक रायपुर, मानवाधिकार आयोग, गृह सचिव छत्तीसगढ़ शासन को निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदारों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है ।

इस अवसर पर अरुण हरिवंश,राधेश्याम साहू, लोकेश साहू, गुलाब साहू, सुनील धीवर,गोपी किशन धीवर, छोटे लाल साहू ,महेश साहू, उदय साहू, दुलारु ध्रुव, प्रमोद विश्वकर्मा, लक्ष्मीनारायण धीवर, महेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू सहित आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।