चिन्मय फाउंडेशन में आयोजित हुए बाह्य परीक्षा में विद्यार्थियों ने अपनी शत - प्रतिशत उपस्थिति दी

चिन्मय फाउंडेशन में आयोजित हुए बाह्य परीक्षा में विद्यार्थियों ने अपनी शत - प्रतिशत उपस्थिति दी

किसी भी छात्र के जीवन में परीक्षा की घड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, इस समय शांत मन से पढ़ाई करना और परीक्षा में सफल होना बहुत जरूरी होता है।
" धैर्यपूर्वक अपने पाठयक्रम का अभ्यास करने के साथ ही अगर छात्र परीक्षा में सफलता के प्रयास भी करते है तो उन्हें सफलता मिलने की संभावना कई गुण बढ़ जाती है।
इसी तारतम्य में,
 चिन्मय फाउंडेशन में आयोजित हुए बाह्य परीक्षा में विद्यार्थियों ने अपनी शत - प्रतिशत उपस्थिति दी।परीक्षा में सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की।

ज्ञात हो कि चिन्मय फाउंडेशन में चल रहे  मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कुल 30 विधार्थी रिटेल बैच में प्रशिक्षण ले रहे  थे जिसमे ऐसा पहली बार हुआ की 30 विद्यार्थियों ने पूरे सत्र तक अपनी उपस्थिति देकर बाह्य परीक्षा में सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की। 


परीक्षा में शामिल तथा उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का नाम है-
विद्या देवी, विभा देशलहरे, सुजल श्रीवास, शीतू देशलहरे, रीना साहू, शालिनी चेलक, प्रेरणा साहू, पूजा ध्रुवंशी, नीरा साहू, पायल यदु, आरती साहू, मोनिका यदु, आरती ध्रुवांशी, भीमेश्वरी साहू, मीनाक्षी ठाकुर, कुसुम, कीर्तिमान साहू, हिमानी साहू, मंजू साहू, मनीषा साहू, काजल चतुर्वेदी, कामिनी बैस, हेमराज साहू, गीतांजलि साहू, गायत्री चतुर्वेदी, दिव्या मेश्राम, चांदनी साहू, डालीमा  साहू, भूमिका कुर्रे, चंचल सिन्हा,। एवम इनकी मुख्य प्रशिक्षिका सुश्री मधु ध्रुव के कुशल नेतृत्व  में सभी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। 
चिन्मय फाउंडेशन उन सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता है एवम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है