चिन्मय फाऊंडेशन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली हेनु प्रजापति को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने चुना एम्पलॉय ऑफ द मंथ
मोर अभनपुर
चिन्मय फाऊंडेशन में डीडीयू जीकेवाई छत्तीसगढ़ से रिटेल सेल्स एसोसिएट की ट्रेनिंग पूरी करने वाली हेनु प्रजापति को कार्यरत वर्तमान कंपनी में हीरो चुना गया है।
चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने बताया की गौरेला पेंड्रा मरवाही की हेनु प्रजापति ने फाऊंडेशन के माध्यम से रिटेल सेल्स एसोसिएट की ट्रेनिंग कर टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में जूनियर तकनीशियन पर कार्य कर रही है जिनको वार्षिक 1,98,000 रूपये का वेतन मिल रहा है हेनू को उत्कृष्ट कार्य के लिए कंपनी में हीरो चुना गया हैं। हेनू ने अपने हौसले और आत्मविश्वास से कार्य कर अपने फैमिली को आर्थिक मदद कर रही है। चिन्मय फाऊंडेशन के समस्त प्रशिक्षको ,कर्मचारियों ने बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।