हरिहर विद्यालय व्याख्याता महेश वर्मा का भोपाल प्रशिक्षण के लिए हुआ चयन

हरिहर विद्यालय व्याख्याता महेश वर्मा का भोपाल प्रशिक्षण के लिए हुआ चयन

मोर अभनपुर/नवापारा  

हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय के व्याख्याता महेश कुमार वर्मा का चयन भोपाल स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान एनसीईआरटी के भौतिक शास्त्र विषय में प्रश्नों के विकास आधारित प्रशिक्षण के लिए किया गया है। ज्ञात हो कि छग से 20 व्याख्याताओं का चयन इसके लिए किया गया था जिनमें श्री वर्मा भी शामिल है उक्त प्रशिक्षण 26 सितंबर से 30 सितंबर तक भोपाल में आयोजित किया गया था।

महेश वर्मा ने भोपाल से लौटकर बताया कि भौतिकशास्त्र विषय को रोचक बनाने एवं प्रश्नों के विकास पर यह कार्यशाला आयोजित की गई थी। उनके चयन से नगर सहित अंचल का नाम गौरवान्वित हुआ है. जिससे संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा सहित शालेय स्टॅाफ, मित्रगणों, शिक्षकों एवं छात्रों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई प्रेषित की है।