छत्तीसगढ अधिकारी कर्मचारि फेडरेशन का बैठक अभनपुर में हुआ सम्पन्न।
25 जुलाई से 29 जुलाई तक निश्चित कालीन हड़ताल, विभिन्न संघ व संगठनों ने दिया समर्थन।
मोर अभनपुर
छग अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन का बैठक जनपद पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। उक्त बैठक में सभी की सहमति से 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 5 दिवसीय हड़ताल के विषय में विभिन्न संगठन के कर्मचारी नेताओ से चर्चा कर रूपरेखा तैयार की गई साथ ही उक्त कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौपी गई । इस अवसर पर संभागीय संयोजक अजय तिवारी एवम जिला संयोजक उमेश मुदलियार,जिला अध्यक्ष रामचंद तांडी, जिला महासचिव राजेश सोनीएवम प्रांतीय संरक्षक एल दुबे ने कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों के समान 34%महंगाई भत्ता एवम 7वें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दो सूत्रीय हमारी प्रमुख मांगे है, महंगाई भत्ता के लिए आज तक कभी हड़ताल करने की नौबत नही आई थी। इस धरना प्रदर्शन में 75 कर्मचारी संगठन शामिल होंगे जिसके कारण 9 दिन तक कार्यालय बंद रहेगा।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष कर्मचारी संघ पवन गुरूपंच, तहसील अध्यक्ष शिक्षक संघ खम्हण मारकंडे ,ब्लॉक शिक्षक संघ गजेंद्र क्षत्रिय, ब्लॉक अध्यक्ष कर्मचारी संघ बुद्धेश्वर वर्मा,संयोजक राजन बघेल, महासचिव रत्नाकर साहू ,अभियंता संघ लक्ष्मीकांत गजेंद्र, संयुक्त शिक्षक संघ जितेंद्र सिन्हा,प्रधान पाठक संघ हेमलाल ध्रुव ,लिपिक संघ दीनबंधु साहू, एडीओ कृषि विभाग मदन लाल चंदन,सहा सीईओके के सेन ,प्रदीप साहू,गोपेश साहू,लकेश्वर साहू,पटवारी संघ,सहायक शिक्षक संघ सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।