चिन्मय फाउंडेशन में हुआ काउंसलिंग, बेहतर करियर के दिया गया सुझाव

काउंसलिंग में चिन्मय दावड़ा ने बेहतर भविष्य के लिए बच्चो से अनुभव किया साझा

चिन्मय फाउंडेशन में हुआ काउंसलिंग, बेहतर करियर के दिया गया सुझाव

मोर अभनपुर 

चिन्मय फाउंडेशन अभनपुर में जारी आईटीएस कंप्यूटर कोर्स का सेकंड बैच प्रारंभ हो गया जिसमे बच्चे ग्रेजुएशन एग्जाम के साथ साथ एमएमकेवीवाय में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और योजनाओं का पूरा फायदा उठा रहे है।

इस अवसर पर चिन्मय फाउंडेशन के संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने दावड़ा विश्वविद्यालय के बारे में बताते कहा की आने वाले समय दावड़ा विश्वविधालय के माध्यम बेहतर शिक्षा और रोजगार के माध्यम से बच्चे किस तरह से यहां पढ़कर अपना बेहतर भविष्य बना सकते है और अपने परिवार के साथ अभनपुर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है।

डायरेक्टर भूषण सर ने बच्चो को अलग अलग संकाय के लाभ के बारे में जानकारी देते कहा कठिन रास्तों को आसान कैसे बनाया जाए और काटो से भरी तकलीफ को फूलो में बदलने की बात कही