नवोदय प्रवेश परीक्षा में ग्राम कोपेडीह की चित्रलेखा अव्वल।
चित्रलेखा मोन्टफोर्ट स्कूल झांकी की छात्रा है
मोर अभनपुर
नवोदय प्रवेश परीक्षा मे कोपेडीह निवासी चित्रलेखा साहू (पिता महेन्द्र कुमार साहू माता यामिनी साहू) ने जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. चित्रलेखा मोन्टफोर्ट स्कूल झांकी की छात्रा है।
छात्रा की उपलब्धि पर प्राचार्य सुनील कुमार एक्का, शिक्षिका ईशिता, सारिका, सरस्वती साहू, शशी कपूर, मनोज, कावेरी व परिजनों ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी है।