डीएपी खाद की आपूर्ति के संबंध में रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ।
भाजपा पदाधिकारीयों ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी खाद नहीं होने का जवाब देते अपने नैतिक जिम्मेदारीयों से बचने की कोशिश कर रहे है।
मोर अभनपुर
भाजपा रायपुर ग्रामीण के पदाधिकारीयों ने खाद की कमी को लेकर रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
भाजपा रायपुर ग्रामीण के पदाधिकारीयों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि जिले के किसानो को डी.ए.पी. खाद की भारी किल्लतो का सामना करना पड़ रहा है। किसान सोसायटी के चक्कर लगाते थक गए है वही अधिकारीगण हर बार खाद नहीं होने का जवाब देते हुए अपने नैतिक जिम्मेदारीयों से बचते हुए दिखाई पड़ रहे है वही उच्च पदों पर आसीन जिम्मेदार अधिकारी भी इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे है और न ही उनके द्वारा संतुष्टिप्रद जवाब दिया जा रहा है।
किसानी के मौसम में किसानों के लिए खाद संजीवनी की भांति होती है खेती ही किसानों के जीवकोपार्जन का साधन है अगर समय पर खाद की आपूर्ति नही की गई तो किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। उन्होने रायपुर कलेक्टर से जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग की।
इस दौरान आरटीआई प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विवेक तिवारी, भाजपा महामंत्री सूरज साहू, भरत बैंस, भाजयुमो अध्यक्ष गौरव शर्मा, रिंकू चंद्राकर व महामंत्री मितलेश सिंह मौजूद रहे।