तूता में सुनी गई प्रधानमंत्री की रेडियो कार्यक्रम मन की बात
मोर अभनपुर
ग्राम तूता नवा रायपुर में प्रधानमंत्री की मन की बात का कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर उनको याद कर उनकी विचारधारा एवं सिद्धांतों पर निरंतर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर शारदा प्रसाद बैस, जेठू राम यादव, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री संचित तिवारी,भाजपा मंडल महामंत्री भरत बैस, ग्राम पोता सरपंच एवं अध्यक्ष युवा मोर्चा गौरव शर्मा, महामंत्री युवा मोर्चा वीरेंद्र साहू,बूथ अध्यक्ष झड़ीराम पटेल, संदीप बैस, तूता उपसरपंच रामकृष्णा बैस, सरपंच प्रतिनिधि कोमल गीतलहरे, हरी प्रसाद तिवारी, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सौरव वर्मा, जागेश्वर पटेल, नोहर पटेल, किशोर बैस, दुलीचंद बैस, भोला पटेल, पिंटू साहू, छन्नू पटेल, राजा बैस, सोमेश्वर बैस,प्रभु अक्षय बैस सहित कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थिति रहे।