आमनेर: बाईक में लिफ्ट नही देने पर दो युवकों ने की मारपीट।

आमनेर: बाईक में लिफ्ट नही देने पर दो युवकों ने की मारपीट।
फाईल फोटो

मोर अभनपुर 

थाना क्षेत्र के ग्राम आमनेर(चंडी) के एक युवक द्वारा बाइक पर लिफ्ट नहीं देने पर दो युवकों ने ब्लेड और हाथ मुक्को से मारपीट कर घायल कर दिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय रात्रे करीबन 7.30 बजे शाम को रोजी मजदूरी कर अपने मोटर सायकल से अभनपुर से घर जा रहा था कि नहर पुल के पास गांव के ही भुपेन्द्र डहरिया मिला जिसको लिफ्ट देने से मना करने पर थोड़ी देर बाद आगे जाने पर भुपेन्द्र डहरिया एवम उसके छोटे भाई पुष्पेन्द्र द्वारा नहर भाटा के पास प्रार्थी की गाड़ी रोकते हाथ मे रखे रेजर ब्लेड से सीने में मारकर चोट पहुंचा दिया वही प्रार्थी जब बचकर गांव के स्कुल के पास पहुंचा तो दोनो आरोपीयो ने मारपीट करते अश्लील गाली गलौच देते जान से मारने की धमकी दी।

उक्त मामले में अभनपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294,323,34 व 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।