लमकेनी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, चिन्मय दावड़ा ने बढ़ाया हौसला
मोर अभनपुर
ज्वाला क्रीड़ा मंडल के तत्वधान में ग्राम लमकेनी में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चिन्मय फाउंडेशन चिन्मय दावड़ा शामिल हुए।
इस अवसर पर चिन्मय दावड़ा ने आयोजन समिति को बधाई देते कहा कि स्पर्धा में प्रतिभागिता सबसे जरूरी है हार और जीत उसी की होती है, जो प्रतिभागिता दर्ज कराता है और कबड्डी का यह खेल एकता और सद्भाव की भावना का प्रतीक है यह खेल मनोरंजन और व्यायाम का उत्तम मिश्रण है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है निश्चित रूप से जब समीपस्थ गांवों से भी खिलाड़ी इस स्पर्धा में भाग लेने आते हैं तो उससे खिलाड़ियों सहित आपसी गांवों की भी एकता और सुदृढ़ होता है। खेल जहां एक ओर शरीर को हृष्ट-पुष्ट, शक्तिशाली, निरोग तथा बलवान बनाता है, वहीं इससे स्वस्थ होता है। खेलों से आपसी भाईचारे, विश्वास, प्रेम, सौहार्द, आज्ञाकारिता तथा अनुशासन का भाव विकसित होता है।