भुरकुनी(रवेली) में 11 फरवरी को होगा कबड्डी प्रतियोगिता

भुरकुनी(रवेली) में 11 फरवरी को होगा कबड्डी प्रतियोगिता
फाइल फोटो

मोर अभनपुर 

जय मां शीतला क्रीडा मंडल के तत्वधान में ग्राम भुरकुनी(रवेली)में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 11 फरवरी शनिवार को किया जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार 5001 ,द्वितीय 3001 तृतीय 2001,चतुर्थ पुरस्कार 1001 रुपया विजेता टीमों को दिया जाएगा साथ ही बेस्ट रीडर,कैचर, ब्लॉकर को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उक्त जानकारी संजय साहू द्वारा दिया गया है।