बिरोदा में विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण व भूमिपूजन
मोर अभनपुर
ग्राम बिरोदा में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन के साथ मुंडे मिला का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें अतिथि विधायक धनेंद्र साहू , जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष रतिराम साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती देव नंदनी साहू , जिला पंचायत सदस्य सौदागर सोनकर ,जनपद पंचायत सदस्य राजेश साहू ,राजकुमार तारवानी , उपजीत सचदेवा, भेनू राम साहू, श्रीमती रेखा साहू , सोहन धर दीवान, दिलीप साहू ,दिनेश साहू उपस्थित रहे
इस अवसर पर ठाकुर देव चौक रंगमंच ,पानी टंकी सोलर पंप ,सीसी रोड एवं नाली निर्माण ,ठाकुर देव चौक से साहू भवन तक सीसी रोड एवं शेड निर्माण ,मिडिल स्कूल कर्मा चौक सीसी रोड ,जागृति चौक सीसी रोड , राउत पारा सीसी रोड ,गांधी चौक सीसी रोड और उरकुरिया तालाब तक सीसी रोड व नाली निर्माण, बजरंग चौक सीसी रोड निर्माण वही महिला भवन मानस भवन रंगमंच चबूतरा का भूमि पूजन भी किया गया।
उपस्थित अतिथियों ने मेला मड़ाई की बधाई देते कहा कि छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलो में मड़ई मेला उत्सव बहुत ही पुराना परम्परा है जिसका आज के युवा पीढ़ी भी निर्वहन कर रहे है मड़ाई का आयोजन कर गांव में आपसी भाई चारा सदभाना समरसता के रास्ते में आगे बढ़ते हुए गांव के ईष्ट देवी देवता का पूजा कर गांव में शुख शांति की कामना करते हुए गांव के सरपंच वासु साहू को उनके जन्म दिवस एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण पर बड़ी संख्या में युवा साथियों तथा पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सभा मंच में ही केक काट कर सरपंच को दी गई। युवा सरपंच वासु साहू गांव के विकास कार्य के साथ साथ शासन के योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके इस दिशा में लगातार काम कर रहे है।
इस अवसर पर राकेश ध्रुव, बल्दूराम साहू, हेमूराम साहू पुरुषोत्तम साहू, तीरथ साहू, श्रीमती संगीता ध्रुव, श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती प्रमिला साहू, रवि कुमार साहू, श्रीमती रीना साहू, अरूण कुमार साहू, वासुदेव साहू, श्रीमती पुष्पा यादव, श्रीमती शकुन साहू, श्रीमती गिरजा साहू, श्रीमती रेवती साहू, श्रीमती प्रेमवती धीवर, रमेश कुमार साहू, सचिव मुकेश कुमार साहू, रोजगार, श्रीमती तारणी साहू, पूरन साहू पंचगण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।