राज्य स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रतियोगिता के लिए दीपक कुमार ध्रुवंशी का हुआ चयन

विभिन्न विकासखंडों के 25 टीएलएम द्वारा किया गया मॉडल का प्रदर्शन।

राज्य स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रतियोगिता के लिए दीपक कुमार ध्रुवंशी का हुआ चयन
अतिथियों से सम्मान प्राप्त करते शिक्षक दीपक ध्रुवंशी

मोर अभनपुर

विकास खंड अभनपुर के प्राथमिक शाला बिरोदा में पदस्थ नवाचारी शिक्षक दीपक ध्रुवंशी ने जिला स्तरीय एफएलएन अंतर्गत कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान मिला है साथ ही उनका चयन राज्य स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ मॉडल प्रतियोगिता के लिए भी किया गया है।

रायपुर जिला से सभी विकास खंड से कुल 25 टीएलएम द्वारा मॉडल का प्रदर्शन किया गया जिसमें विभिन्न चरणों में मुख्य अतिथि शिरीष तिवारी शहरी स्रोत समन्वयक धरसींवा,अरुण शर्मा सहायक जिला परियोजना समन्वयक रायपुर, एवम श्री पाटले सर जिला परियोजना समन्वयक रायपुर द्वारा निरीक्षण एवम परीक्षण किया गया जिसमें श्रेष्ठ 5 टीएलएम मॉडल का चयन राज्य स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ टीएलएम के लिए किया गया है ।

 ज्ञात हो की टॉप नवाचारी शिक्षक दीपक कुमार ध्रुवंशी को जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है उनके द्वारा लगातार खेल, विज्ञान, नवाचार, स्काउट, कब बुलबुल एवम अन्य क्षेत्रों में स्वयं एवम् अपने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर में प्रतिनिधित्व करवा रहे हैं ।

 इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षाधिकारी आर एल ठाकुर,विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद भूषण गुप्ता,विकासखंड स्रोत समन्वयक भागीरथी बघेल, बिरोदा प्रधान अध्यापक डॉ सुरेश साहू, शिक्षक यूआर साहू, एमके वैष्णव, श्रीमती ललिता साहू, कु अंजु यादव सहित ग्रामीणों ने बधाई एवम शुभाकामनाएं दी है।