बिरोदा में मंडई उत्सव के साथ विभिन्न निर्माण कार्यों का किया जाएगा शिलान्यास एवम लोकार्पण

बिरोदा में मंडई उत्सव के साथ विभिन्न निर्माण कार्यों का किया जाएगा शिलान्यास एवम लोकार्पण
फाइल फोटो

मोर अभनपुर

ग्राम बिरोदा ने विभिन्न कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण एवं मड़ई मेला का आयोजन 1 फरवरी दिन बुधवार को रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक धनेंद्र साहू,अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष देव नंदनी साहू ,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सौदागर सोनकर, जनपद पंचायत सदस्य राजेश साहू, प्राधिकृत अधिकारी केंद्री राजकुमार तारवानी , उपजीत सचदेवा, भेनू राम साहू, रेखा साहू , सुंदर दीवान, दिलीप साहू ,दिनेश साहू उपस्थित होगे। रात्रि कालीन कार्यक्रम कका भतीजा नाच पार्टी कोमाखान सरायपाली की प्रस्तुति होगी उक्त जानकारी चुनेश्वर साहू दी गई है।