खट्टी के ध्रुव समाज में मनाया गया गणतंत्र दिवस
सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात मिश्र हुए कार्यक्रम में शामिल
मोर अभनपुर
ग्राम सुरक्षा समिति व खारून शिक्षण समिति के संयुक्त तत्वाधान मे ग्राम खट्टी के ध्रुव सामाजिक भवन फूल चौक में सामाजिक कार्यकर्ता व विचारक प्रभात मिश्र द्वारा ध्वजारोहरण किया गया।
इस अवसर पर प्रभात मिश्र ने उपस्थित लोगो को बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के बधाई देते कहा कि यह तिरंगा झंडा केवल झंडा नही है यह विश्वास, सद्भावना, उल्लास एवं समन्वय का प्रतीक है 26 जनवरी का यह पर्व हमारे महापुरूषों की बलिदानो की याद दिलाती है। आजादी और गणतंत्र जो हमे प्राप्त हुआ है उस पर सोच विचार कर चलते संवारना है। वर्तमान में हम देश दुनिया की बात करते है मोबाईल के माध्यम सबकी जानकारी रखते है लेकिन हमारे आसपास के लोगो की समस्याओं की चिन्ता नही करते आज कही ना कही आपस मे संवाद की कमी है जिससे लोग दूर होते जा रहे है समस्या का समाधान बातचीत मे है एक दूसरे से संवाद को हमे अधिक से अधिक लोगो तक ले जाना होगा इस विषय पर अधिक कार्य करने की आवश्यकता है इस 74वां गणतंत्र दिवस पर सभी को पूर्वजो के सपनो को संजोकर रखना है उसको पूरा करना है उन्होंने युवाओं की पूछ परख को बढ़ाने एवम हर सहयोग देने एवम लेने की बात कही।
इस अवसर पर नूरसिंह ध्रुव, डोमार सिन्हा, दिनेश धीवर, दुष्यंत पटेल, देवेन्द्र ध्रुव, लाला ध्रुव, नरेश साहू, तोरण यादव, सरवन साहू, रतन सिन्हा, घनेश्वर निषाद, विक्रम निषाद, शत्रुहन निषाद, संतु निषाद, मीना निषाद, हेमपुष्पा सिन्हा, मंजू निषाद, नीरा ध्रुव, लेखराम निषाद, रामचंन्द्र यादव, केजू ध्रुव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।