कृषि विभाग ने अभनपुर के कृषि केंद्रो में किया औचक निरीक्षण।
अभनपुर कृषि केंद्र को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खंड 5 का उल्लंघन करते पाया गया ,अधिकारियों ने जारी किया कारण बताओं नोटिस।
मोर अभनपुर
कृषि विभाग रायपुर उपसंचालक एवम निरीक्षण दल द्वारा अभनपुर कृषि केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभनपुर कृषि केंद्र में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के खंड 5 का उल्लंघन करते पाया गया । विभाग द्वारा अभनपुर कृषि केंद्र के संचालक के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनो के भीतर जवाब मांगा है।
इस संबंध में कृषि विभाग निरीक्षण दल के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कृषि विभाग का अमला सजग हो गया है लगातार निजी उर्वरक विक्रय परिसरों में दबिश दी जा रही है एवं कृषकों को सही मूल्य में उर्वरक विक्रय एवं कालाबाजारी रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञात हो की पिछले दिनों कोलर में कृषि विभाग ने छापेमारी कार्रवाई कर 76 बोरी अवैध यूरिया जप्त किया गया था।