बच्चों को बाल श्रमिक नहीं, राष्ट्र निर्माता बनाएं-चिन्मय दावड़ा

बाल श्रमिक का करे विरोध,पढ़ाई के प्रति करे प्रोत्साहित

बच्चों को बाल श्रमिक नहीं, राष्ट्र निर्माता बनाएं-चिन्मय दावड़ा

मोर अभनपुर 

बाल श्रमिक निषेध दिवस के मौके पर श्री दावड़ा शैक्षणिक प्रतिष्ठान एवम चिन्मय फाउंडेशन संस्थापक चिन्मय दावड़ा ने अंचल के समस्त नागरिकों से अपील करते कहा कि बच्चे ईश्वर के मूर्त रूप है इनके खुशियों का हनन न करें ओर न इनके जीवन से खिलवाड़ करें इन्हें उन्मुक्त गगन में पंक्षियों की तरह स्वतंत्र उड़ने दें हम इनके अधिकारों को समझे,बाल अधिकारों के बिना भारत की उन्नति अपूर्ण है बाल मजदूरी रोककर हम इसे पूर्ण कर सकते हैं।

हमे बाल मजदूरी लेने की भूल नहीं करनी चाहिए इससे मानवता का हनन होता है साथ ही यह एक राष्ट्रीय अपराध भी है इनके हाथों में ईंट पत्थर नहीं, बल्कि कलम और किताब होनी चाहिए। बच्चों को बाल श्रमिक नहीं, राष्ट्र। निर्माता बनाएं।