मजदूरों का चरण धोकर किया सम्मान ....
मजदूरों का चरण धोकर किया सम्मान ....
आज ग्राम- निसदा में मजदूर दिवस के विशेष अवसर पर आयोजित श्रमिक सम्मान समारोह में युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन शामिल हुए।सर्वप्रथम सरपंच महेश्वरी साहू, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन व अन्य प्रतिनिधियो ने श्रमिकों का पूजा करके तिलक लगाया ,तत्पश्चात चरण धोकर व चरण पादुका पहनाकर सम्मान किया।युवा भाजपा नेता के विशेष पहल से ग्रामवासियों व श्रमिको के चेहरे पर मुस्कान देखा गया। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने कहा कि आज का विशेष दिन श्रमिको को समर्पित है ।
आज मजदूरों व श्रमिक वर्ग की उपलब्धियों को और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को सलाम करने का दिन है। इसका मुख्य उद्देश्य मजदूरों की उपलब्धियों का सम्मान तथा योगदान को याद करना है ।हम लोग इस पर्व से आपसी एकता को मजबूत करके तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करके आत्मनिर्भर भारत निर्माण में सहभागिता दर्ज कर सकते हैं। सरपंच प्रतिनिधि देव कुमार साहू ने कहा कि बिना श्रमिक के कोई भी लक्ष्य व योजना का क्रियान्वयन नही हो सकता।हमारे समाज व गांव के विकास में उनके अतुल्नीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लोग उनके अधिकारों व आर्थिक मजबूती के लिए आवाज बुलंद कर सकते हैं। उक्त सम्मान समारोह में सरपंच महेश्वरी साहू, युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन, सरपंच प्रतिनिधि देव कुमार साहू ,ओम प्रकाश सेन ,मनोहर लाल साहू, नारायण साहू ,अशोक साहू ,मोहन चक्रधारी सुखी राम साहू ,तिलिक साहू, गजानन साहू, ओम प्रकाश साहू एवं अनेकों ग्रामीण जन उपस्थित थे।