अभनपुर में दावड़ा शैक्षणिक में रिटेल सेल्स एसोसिएट की काउंसलिंग जारी,आज भी प्रशिक्षार्थी करा सकते है अपना नामांकन
पहले दिन 50 से ज्यादा प्रशिक्षार्थी हुए शामिल
मोर अभनपुर
चिन्मय फाउंडेशन के परिसर में दावड़ा शैक्षणिक प्रतिष्ठान में 1 मई को रिटेल सेल्स एसोसिएट की काउंसलिंग सम्पन्न हुआ जिसमें अलग अलग क्षेत्रों के 50 प्रशिक्षार्थी सम्मलित हुए l
काउंसलिंग में प्रशिक्षार्थीयो की मांग पर एक दिन और आगे बढ़ दिया गया है l जिसमें अब यहां काउंसलिंग 2 मई को भी आयोजित होगी।प्रशिक्षार्थी 2 मई को अपना नामांकन करा सकते है।