कृष्ण कुंज अभनपुर में कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर गौरव दिवस मनाया गया
छत्तीसगढ़ी संस्कृति को देश-विदेश में मिली अलग पहचान: रानू राठी
मोर अभनपुर
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को नगर पंचायत अभनपुर अंतर्गत कृष्ण कुंज में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ माता की पूजा अर्चना कर किया गया। विगत चार वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न अभिनव योजनाओं पर चर्चा किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभनपुर के महामंत्री रानू राठी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के चार वर्ष की उपलब्धियों तथा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को देश-विदेश में अलग ही पहचान मिली है एवम ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ साथ छत्तीसगढ़ सरकार की अन्य जन कल्याण कारी योजनाओं जैसे नरवा-गरवा-घुरवा-बारी योजना, गौठान योजना, बिजली बिल हाफ योजना, किसान कर्जा माफ योजना, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, 20 लाख तक फ्री इलाज जैसे कई योजनाओं से लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
वन परिक्षेत्र नवा रायपुर के रेंजर सतीश मिश्रा ने छत्तीसगढ गौरव दिवस की बधाई देते हुवे कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ विभिन्न प्रकार के पौधों की उपयोगिता एवं सांस्कृतिक महत्व को पहचान के लिए कृष्ण कुंज वाटिका सभी लिए लाभदायक होगा उन्होंने विभिन्न प्रकार के रोपित पौधों की संरक्षण तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने की लोगो से अपील की
उक्त कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस डोमेंद्र साहू,डिप्टी रेंजर वन परिवृत अभनपुर गिरीश रजक , दीपक पटेल, खम्मन रात्रे, सत्यपाल कुर्रे, वन विभाग के अन्य कर्मचारी गण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।