समरसता एवं समानता का जीवंत मुरत है बाबा गुरु घासीदास- नेहरू लाल साहू

समरसता एवं समानता का जीवंत  मुरत है बाबा गुरु घासीदास- नेहरू लाल साहू

मोर अभनपुर 

ग्राम पंचायत उल्बा में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास का पावन जयंती हर्षोल्लास से मनाया गया। जैतखाम में झंडा चढ़ाते हुए परंपरागत ढंग से बाबा का पूजा अर्चना किया गया। पंथी पार्टी के द्वारा भक्ति पूर्ण प्रस्तुति मंच को सराबोर करता रहा। भाजपा खोरपा मंडल महामंत्री एवं समाजसेवी नेहरू लाल साहू ने संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास को याद करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास मैनखे मैनखे एक समान का नारा देकर समरसता एवं समानता का जीवन मूर्ति बन गया। समाज सुधार के साथ जीवो पर बाबा गुरु घासीदास का असीम कृपा पड़ा। नरबलि एवं पशु बलि का कट्टर विरोधी था। संत गुरु घासीदास जी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सरपंच रानी सोनवानी ,युवराज सोनवानी, कन्हैया शर्मा , शत्रुहन शर्मा ,विष्णु ओझा, बोदलू राठी, मनोज सोनवानी जीवन भारद्वाज कल्याण घृतलहरे, सोहन घृतलहरे, पालकेश्वर सोनवानी, अंबिका कोसले , किरण यादव, घनश्याम घृतलहरे, कल्याण ध्रुव सहित सामाजिक बंधुओं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।