अभनपुर विधानसभा के युवा पत्रकार शुभम पांडेय को दी गई जन्म दिन की शुभकामनाएं
मोर अभनपुर
अभनपुर विधानसभा के ज्वलंत मुद्दों सहित क्षेत्र के खबरों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करने वाले कर्तव्य और निष्ठा से समाज हित में कार्य कर अलग पहचान बनाने वाले अभनपुर के युवा पत्रकार शुभम पांडेय को मोर अभनपुर की टीम के तरफ से जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं....
बेजुबान लोगों की आवाज़ बनना:
पत्रकारिता लोकतंत्र की चौथी संपत्ति है, जो बेजुबान लोगों की आवाज़ के रूप में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है इस युवा पत्रकार ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता के बारीकियों को सीखते हुए इसेबीबखूबी निभाया है चाहे वह इलेक्ट्रानिक मीडिया हो या प्रिंट मीडिया ही आपने नागरिकों को सार्वजनिक सूचना देने, किसी मुद्दे पर आम लोगों की राय जानने और आम जनता के पक्ष को प्रमुख रूप से सबके सामने रखने में प्रमुख भूमिका निभाया है।
सार्वजनिक निगरानी/सच के साथ:
आपने कम उम्र में एक जीवंत, स्वतंत्र और आलोचनात्मक समाचार मीडिया के बिना एक जीवंत लोकतंत्र में अलग पहचान बनाई है। स्वतंत्र मीडिया न केवल सार्वजनिक महत्त्व के समाचार और विचारों को प्रसारित करता है, बल्कि एक प्रहरी के रूप में सुरक्षा का काम करता है। आपने जनता के शिकायतों एवम समस्याओं के आधार पर यह क्षेत्र के शासकीय प्रमुख अंगों और संस्थानों के कामकाज की निगरानी, जाँच और आलोचना में प्रमुखता से प्रिंट मीडिया में आवाज उठाया है जिससे सार्वजनिक कार्यालय के पदाधिकारियों के प्रदर्शन मूल्यांकन एवम उनकी जवाबदेहिता सुनिश्चित हुई है।
पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी:
मीडिया क्षेत्र में विषयो पर पारदर्शिता बहुत जरूरी होती है ताकि जनता का विश्वास देश के चौथे स्तंभ पर बनी रहे और निडर होकर समाज में हो रहे अन्याय और अधिकारियों कर्मचारियों की मनमानियो को आपने पत्रकारिता के सिद्धांतों और मानदंडों के अनुसार जिम्मदारी पूर्वक निर्वहन किया है। मीडिया को विश्वसनीयता और सम्मान किसी उपहार के रूप में नहीं मिलता है, बल्कि इसे पत्रकारिता के नीतिशास्त्रीय और नैतिक मानकों का निरंतर पालन करते हुए प्राप्त किया जाता है।
आपको जन्मदिन की पुनः शुभकामनाएं......