घर का किराया नहीं देने पर, अपहरण करके की मारपीट

नवा रायपुर के सेक्टर 27 की घटना, आरोपी गिफ्तार

घर का किराया नहीं देने पर, अपहरण करके की मारपीट
पुलिस के गिरफ्त में आरोपीगण

मोर अभनपुर/राखी

थाना क्षेत्र अंतर्गत नवा रायपुर के सेक्टर 27 के निवासी एक युवक द्वारा किराए के पैसे नहीं देने पर 6 आरोपियों ने युवक को घर से अपहरण कर जान से मारने की धमकी देते मारपीट करने की घटना सामने आई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 सितंबर को नवा रायपुर के प्रार्थी आकाश रंजन उर्फ अक्षय उन्हाला निवासी राजामुंडा जिला देवगढ़ उड़ीसा का निवासी है जो एमआईजी 605 ब्लाक नंबर 37 नवा रायपुर में किराए के मकान में रहता है आरोपियों द्वारा पुराने मकान किराया कर वसूलने के नाम पर जबरदस्ती उठाकर एक मकान में ले गए और प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। उक्त घटना की शिकायत राखी थाना पर करने पर राखी पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 365,342,294,323 व 506,34 भावदि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर रायपुर जितेंद्र चंद्राकर के निर्देश पर थाना प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल तत्काल टीम गठित कर लगातार घटना निगरानी करते आरोपियों की पतासाजी की गई और सूचना मिलने पर आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया जिसमें आरोपी राहुल सोनी पिता प्रताप सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी सेक्टर 29 ब्लाक 31 मकान नम्बर 501, पिन्टू कण्डरा उर्फ सोहन कण्डरा पिता श्री विनोद कुमार कण्डरा उम्र 21 वर्ष ग्राम कयाबाधा, वामन कुमार साहू पिता परमानंद साहू उम्र 19 वर्ष निवासी बीएसयूपी कॉलोनी कायाबान्धा मकान नम्बर 08, विक्की उर्फ बाबा विकास तिवारी पिता देवप्रसाद तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कोसमर्रा, राहुल निर्मलकर पिता रामनारायण निर्मलकर उम्र 21 वर्ष ग्राम परसवानी, कार्तिके पटेल पिता देवेन्द्र पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी अमलीडीह शारदा बिहार पलावर वेली को गिरफ्तार किया गया है।