अभनपुर मोनफोर्ट स्कुल झांकी के पास ट्रक ने मारी बाइक सवार को ठोकर , वृद्ध ने तोड़ा दम

मृतक अभनपुर से रायपुर दवाई लेने जा रहा था हॉस्पिटल, नेशनल हाईवे में लगातार बढ़ रही हैं दुर्घटना का ग्राफ

अभनपुर मोनफोर्ट स्कुल झांकी के पास ट्रक ने मारी बाइक सवार को ठोकर , वृद्ध ने तोड़ा दम

मोर अभनपुर 

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर अभनपुर मार्ग ने ट्रक ड्राईवर की लापरवाही से बाइक सवार एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी स्वास्थ विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी नोहर राम सोनकला डिलक्स बाइक में अभनपुर से रायपुर दवाई लेने हॉस्पिटल जा रहे थे उनके मोनफोर्ट स्कुल झांकी के पास पहुंचने पर पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक CG08-L 0022 के चालक द्वारा वाहन को तेज एंव लापरवाही से चलाकर पीछे से टक्कर मार डी जिससे नोहरराम गिर गये और उनके सिर के पीछे, हाथ ,पैर तथा सीने के पास अंदरूनी चोंट लगी जिसे 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए अभनपुर शासकीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बिखलते मृतक के परिजन