उल्बा राखी वृक्षारोपण स्थल से 1 लाख रूपये से अधिक लोहे की तार हुई चोरी

आरोपी की तलाश में जुटी अभनपुर पुलिस

उल्बा राखी वृक्षारोपण स्थल से 1 लाख रूपये से अधिक लोहे की तार हुई चोरी
फाईल फोटो

मोर अभनपुर  

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उल्बा राखी में जालीदार लोहे का तार वृक्षारोपण स्थल पर सिमेंट पोल से लगाकर घेरा किया गया था जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा खोल कर 44 बंडल लोहे के तार जाली चोरी कर लिया गया।

 प्राप्त जानकारी अनुसार 12 फरवरी को शाम 6 बजे चौकीदार प्रेमनारायण यादव द्वारा ड्युटी कर घर चला गया था 15 फरवरी को सुबह करीबन 6 बजे ड्युटी पर आया तो देखा वृक्षारोपण किये गये, तार घेरा को खोलकर कोई अज्ञात व्यकित् द्वारा 44 बंडल घेरा किया लोहे का तार जाली को खोलकर ले गया है जाली तार की कीमत करीबन 1,30,000 रू है। अभनपुर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।