विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह सुहागिनो ने वट सावित्री पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना

विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह सुहागिनो ने वट सावित्री पूजा कर पति की लंबी आयु की कामना
फाइल फोटो

मोर अभनपुर 

अंचल की महिलाओं ने पतियों की लंबी आयु के लिए वटवृक्ष में धागा बांधकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर सत्यवान की कथा सुनी गई। तेज गर्मी के चलते सुहागिनो ने सुबह से दोपहर समय में पूजा संपन्न किया।

पंडितो ने वट सावित्री की पौराणिक मान्यता को बताते कहा कि जब सावित्री को अपने पति सत्यवान की कम आयु जीवित रहने की जानकारी हुई तो उसने वटवृक्ष में निवास करने वाले भगवान ब्रह्मा,विष्णु, महेश और यम को प्रसन्न करने के लिए वटवृक्ष की आराधना की जिससे प्रसन्न होकर यम देवता ने उनके पति को दीर्घायु होने का वरदान दिया इसी मान्यता के तहत सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।