धुसेरा में 14 अप्रैल से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा शुभारंभ
मोर अभनपुर
ग्राम धुसेरा (सिवनी) में तारक परिवार द्वारा परिजनों के पुण्य स्मृति में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 14 से 23 अप्रैल तक किया जाएगा।
जिसमे प्रवचनकर्ता राकेश तिवारी नवा रायपुर द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। भेषराम तारक ने बताया कि कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ होगा और प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंग परिक्षित जन्म, कृष्ण बाल लीला, सुदामा चरित सहित अन्य संवाद के बारे में बताया जाएगा वही कथा के अंतिम दिन बरसी श्राद्ध पिंड पूजन कर भोजन भंडारा का आयोजन रखा गया है।