बजाज परिवार के तत्वावधान में श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

महिलाओ द्वारा कलश यात्रा निकालकर किया गया भ्रमण

बजाज परिवार के तत्वावधान में श्रीमद भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

मोर अभनपुर

रायपुर निवासी भगवती प्रसाद बजाज एवम श्रीमति सुलोचना देवी बजाज के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन का शुभारंभ किया गया। पायल फाउंडेशन के संस्थापक बताया कि 15 से 22 जून चलने वाली कथा श्री सालासर धाम, अग्रसेन धाम के पीछे, वी आई पी रोड लाभांडी रायपुर में हो रहा है

जिसमे कथा वाचक संत श्री गोपालनंद ठाकुर महाराज वृंदाधाम द्वारा 3 बजे से शाम 7 बजे तक कथा का वाचन किया जा रहा है। कथा में परिक्षित जन्म, वाराह अवतार, सती चरित्र,प्रह्लाद चरित्र,सृष्टि चरित्र, वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,गोवर्धन पूजन, श्रीकृष्ण बाल लीला,रूखमणी विवाह सहित आदि कथाओं का वर्णन किया जाएगा।

विनीत
पायल बजाज लाठ
संस्थापक
पायल फाउंडेशन