खोरपा में त्रि दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता का हुआ समापन
मोर अभनपुर
ग्राम खोरपा में त्रि दिवसीय मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से मंडलियों ने रामचरित मानस के सार को मानस मंच के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया। आयोजक समिति ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे ग्रामवासियों का भरपूर सहयोग मिला।
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रथम आंजनेय मानस परिवार बागबाहरा,द्वितीय हरि के मानस परिवार धर्मी बालोद,तृतीय जय मां अंजनी आनस मण्डली मुरमुँदा राजनांदगांव,चतुर्थ स्थान चंचल मानस परिवार टोनाटार, पंचम स्थान राम किंकर मानस मण्डली अहिवारा (दुर्ग) वही महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार हे शारदे बालिका मानस मंडली रंजीतपुर कवर्धा,द्वितीय अर्चना महिला मानस मंडली करेली बड़ी धमतरी,तृतीय तुलसी के पूजा बालिका मानस मंडली धमतरी, चतुर्थ प्रतिभा बालिका मानस मंडली पुररामटोला छुरिया की टीम रही साथ ही सर्वश्रेष्ठ व्याख्या,अनुशासन,गायन,वादन, वेशभूषा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को भी सम्मानित किया गया।