अभनपुर गायत्री मंदिर में लगे स्टीलनेस नल की हुई चोरी, आरोपियों की तलाश जारी
मोर अभनपुर
नगर के ब्लॉक कालोनी मैदान के पास स्थित गायत्री मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी अनुसार 10 अप्रैल को पुजारी द्वारा मंदिर में ताला लगाकर सोने चले गए अगले दिन 11 अप्रैल की सुबह पुजारी ने चोरी की सूचना गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी को दी जिससे मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने थाना में शिकायत दर्ज कराते बताया की बेसिंग में लगे स्टेनलेस स्टील के 12 नग नल जिसकी कीमत लगभग पांच हजार है जिसकी चोरी अज्ञात चोरो द्वारा कर लिया गया है। उक्त शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की जांच कर रही है।