रायपुर धमतरी एक्सप्रेस वे निमोरा के पास खड़े कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
पंचर बनाने रोड किनारे खड़ा किया वाहन,घायल व्यक्ति का निजी हॉस्पिटल में चल रहा ईलाज
मोर अभनपुर
रायपुर धमतरी एक्सप्रेस वे रोड में ग्राम निमोरा के समीप खड़े चारपहिया वाहन को एक ट्रक ने ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे दो व्यक्ति घायल हो गए एक व्यक्ति अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
राखी थाना से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी एवम उनके दोस्त किसी काम से गोबरा नवापारा से रायपुर जा रहे थे एक्सप्रेस वे रोड निमोरा के पास पहुचने पर कार के सामने बाये चक्का भ्रष्ट हो जाने से चक्का बदलने के लिए रोड किनारे कार को खड़ा कर टायर बदलने के लिए तैयारी कर रहे थे तभी अभनपुर की ओर से एक ट्रक क्रं0 CG18-K-6006 के चालक द्वारा तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार को पीछे से जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे प्रार्थी के बाये हाथ में चोट खरोच आया है वही गुलाब राम देशमुख के सिर, दोनो पैर, दोनो हाथ कंधे में एवं शरीर में चोट खरोच आया है और सिर में चोट लगने से नाक एवं कान से खून निकला है एवं बेहोश हो गया जिनको एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल पहुंचाया गया ।
उक्त घटना के संबध में पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 279,337 के तहत मामला कर विवेचना कर रही है।