नवा रायपुर खंडवा के किराना दुकान से अवैध शराब जप्त,युवक पर की गई कार्यवाही
मोर अभनपुर
नवा रायपुर ग्राम खंडवा के किराना दुकान में अवैध शराब बेचते एक युवक को गिरफ्तार किया गया । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खंडवा निवासी निलेश आडिल पिता दिलीप आडिल उम्र 22 वर्ष अपने किराना की दुकान में अवैध धन लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अवैध शराब का बिक्री कर रहा था मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस ने दुकान में छापामार कार्रवाई करते प्लास्टिक की बोरी में रखे 9 पौवा देसी मदिरा मसाला जिसकी कीमत 990 एवं शराब बिक्री रकम 545 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34 (1) के तहत कार्रवाई की गई।