छछानपैरी की लता भंवरा प्रतियोगिता में रही अव्वल
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान।
मोर अभनपुर
राजधानी स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम बुढ़ापारा में चल रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक राज्य स्तरीय के भंवरा प्रतियोगिता के 40 से अधिक आयुवर्ग में महिला वर्ग में विकासखंड अभनपुर के ग्राम छछानपैरी निवासी लता गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया उनके विजयी होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा श्रीमति लता गायकवाड़ को शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए गौरव की बात है कि एक छोटे गांव से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरी जिले की प्रतिनिधित्व करते पहला स्थान पाना कोई छोटी बात नहीं है श्रीमती गायकवाड ने पूरे गांव के साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर जनपद सभापति श्रीमति नेहा कुर्रे,सरपंच भानमती चेलक,राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष मनमोहन कुर्रे,उपाध्यक्ष संतोष बंजारे,सचिव युगलकिशोर कोशले,भुनेश्वर ओगरे,अनु नारंग,सुरेखा ओगरे,भोज डहरिया, लता मानिकपुरी, हेमा ओगरे,योगेश्वरी गायकवाड़ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।