भटगांव मंडाई में हुई आपसी रंजिश को लेकर मारपीट, आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपियों ने प्रार्थी पर पत्थर एंव ब्लेड से किया हमला

भटगांव मंडाई में हुई आपसी रंजिश को लेकर मारपीट, आधा दर्जन लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
फाइल फोटो

मोर अभनपुर

मंडाई मेला घूमने गए व्यक्ति पर आपसी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगो ने किया ब्लेड, पत्थर से किया हमला।

प्राप्त जानकारी अनुसार खोरपा निवासी महेंद्र साहू , जितेश साहू, चेमन साहू साथ में ग्राम भटगांव में मंडई देखने गए हुए थे घर वापसी के लिए सतनामी मोहल्ला भटगांव के चबुतरा के पास पहूंचने पर गांव के ही जशवंत साहू, नरेन्द्र साहू, रिक्की देवांगन, राहुल यादव, सागर साहू एंव राकेश साहू ने पुरानी रंजीश की बात को लेकर पीछे से आकर जान से मारने की धमकी देते पत्थर एंव ब्लेड से प्रार्थी के सिर को मारा बीच बचाव करने पहुंचे जीतेश साहू एवम चेमन साहू को भी पत्थर, ब्लेड से वार करते राहुल यादव अपने हाथ में पहने चुडा एंव हाथ मुक्का से मारपीट कर घायल कर दिया, जिससे प्रार्थी के बायें आंख के नीचे एवम जीतेश साहू के दाहिने आंख के नीचे, सिर में, एंव गले में एवं चेमन साहू के सिर के पीछे चोटे आई है 

अभनपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 147,323,506 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है