अभनपुर में श्री दावड़ा शैक्षणिक प्रांगण में 1 मई को आयोजित होगी शिक्षित बेरोजगारों के लिए काउंसलिंग मेला
काउंसलिंग में चुने हुए प्रशिक्षणार्थी को निशुल्क में प्रशिक्षण देकर जॉब के लिए अवसर प्रदान किया जाएगा।
मोर अभनपुर
अभनपुर भेलवाडीह स्थित श्री दावड़ा शैक्षणिक प्रांगण में 1 मई दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से रिटेल सेल्स एसोसिएट का काउंसलिंग किया जाएगा।
उन्नति भवन दावड़ा शैक्षणिक प्रांगण से मिली जानकारी अनुसार काउंसिलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज 3 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो,आधार कार्ड की छाया प्रति, बीपी एल कार्ड की छाया प्रति जाति तथा निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति एवम दसवी, बारहवी की अंकसूची की फोटो कॉपी साथ में लाने की लाने को कहा गया है। अधिक जानकारी के लिए शैक्षणिक संस्थान द्वारा नंबर9340768582,9993221309,8085668865 जारी किया गया है जिससे संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ज्ञात होगा की चिन्मय फाउंडेशन एवम श्री दावड़ा शैक्षणिक संस्थान द्वारा लगातार विभिन्न प्रशिक्षण के साथ खेल, संस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और प्रशिक्षण उपरांत नौकरी दिलाने का कार्य भी किया जा रहा है । संस्थान के शिक्षको द्वारा बच्चो को पर्सनालिटी डेवलपमेंट, प्रेजेंटेशन , जीके सहित आदि महत्वपूर्ण विषयों पर सशक्त बना के आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।