थनौद में 30 अप्रैल को महार/महरा समाज का होगा वार्षिक अधिवेशन

विधायक धनेंद्र साहू होगे शामिल

थनौद में 30 अप्रैल को महार/महरा समाज का होगा वार्षिक अधिवेशन

मोर अभनपुर 

महार/महार परिक्षेत्र थनौद(नवागांव,कठिया परगना) एवम छत्तीसगढ़ प्रांतीय महार/महरा समाज के तत्वाधान में एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन आयोजन रविवार 30 अप्रैल को ग्राम थनौद में रखा गया है। अधिवेशन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवम विधायक धनेंद्र साहू शामिल होंगे।

उक्त जानकारी परिक्षेत्र अध्यक्ष राधेश्याम मैथिल एवम नरेंद्र कुमार प्रदान किया गया है।