प्राथमिक विद्यालय बिरोदा में स्काउट गाइड के द्वारा दीपावली मिलन समारोह किया गया आयोजित
बच्चे घर से ही पारंपरिक परिधान पहनकर कार्यक्रम में हुए शामिल
मोर अभनपुर
स्वामी विवेकानंद कब पैक एवम मां गायत्री फ्लॉक बिरोदा के तत्वावधान में दिवाली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।प्रधान पाठक द्वारा पूजा अर्चना कर बच्चों द्वारा गुब्बारों से निर्मित एको फ्रेंडली फटाका फोड़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कब मास्टर एवम शिक्षक दीपक कुमार ध्रुवंशी ने बताया की हमर पुरखौती,पुरखा के सुरता के तहत एपीआरओ भाग दो में वर्णित दक्षता पदक के पांचवे समूह हेरिटेज के अंतर्गत क्रमांक 2 में क्र .1,2,3,4,5 को पूर्ण करते हुए एवम हमारे संस्कृति को जीवंत रखने के लिए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीवापाली अवकाश के पूर्व दीपावली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया वही इस कार्यक्रम में बच्चे घर से ही पारंपरिक परिधान पहनकर आए थे जिन्हे वृताकार चार पंक्ति में क्रमशः सुआ, राहस सह डांडिया, राउत नाचा, तिरंगा झंडा थामे कब बुलबुल खड़े थे और जैसे ही संगीत बजते बच्चे भावविभोर होकर नृत्य में डूब जाते उन्होंने कहा बच्चो के चेहरे की चमक फुलझड़ी की चमक से ज्यादा दिखाई पड़ रही थी।