चेरिया नवा रायपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की रही धूम।

चेरिया नवा रायपुर में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की रही धूम।

मोर अभनपुर/नवा रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। राजीव युवा मितान क्लब, ग्राम पंचायत एवं शासकीय प्राथमिक शाला, उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरिया के सामूहिक सहयोग से आयोजन किया गया।

 राजीव मितान क्लब एवम जनप्रतिनिधियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक मे कुल 14 खेल को शामिल किया गया है जिसमें गिल्ली-डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100मी.दौड़, लम्बी कूद शामिल है उपरोक्त सभी खेल को तीन वर्ग मे 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग मे विभाजित कर खेल का आयोजन किया जा रहा है। समापन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम विजेता प्रतिभागियों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुरस्कार वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया।

इस दौरान सरपंच संतोष साहू, मितान क्लब अध्यक्ष शिव कुमार साहू , पूर्व सरपंच बल्ला तिवारी, सचिव दया राम कुर्रे, प्रधान पाठक सावित्री शुक्ला , सुरेश तिवारी, रवि चंद्राकर,उपसरपंच परमानंद ध्रुव,शिक्षक लक्ष्मी नारायण शुक्ला, बसंत दीवान , झनेन्द्र निर्मलकर, जनक राम साहू एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य शिव साहू, जागेश्वर पाल, जीवन ध्रुव, देव प्रकाश साहू, जितेन्द्र ध्रुव सहित बच्चे, युवा , महिला एवं पुरुष वर्ग ने बढ़ चढ़ के भाग लिया।