पलौद में 1 जनवरी को खेल उत्सव व रंगारंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन

पलौद में 1 जनवरी को खेल उत्सव व रंगारंग प्रतियोगिता का होगा आयोजन
फाइल फोटो

मोर अभनपुर 

राजीव युवा मितान क्लब पलौद के द्वारा 1 जनवरी को खेल उत्सव एवम रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है।

कार्यक्रम में कबड्डी,रस्साकस्सी, पित्तुल, दौड़ 100 मीटर, लंगड़ी दौड़,नारियल फेंक, फुगडी,मटका फोड़ सहित विभिन्न खेलो का आयोजन होगा वही रात्रिकालीन रंगारंग प्रतियोगिता भी संपन्न होंगे।