संयुक्त शिक्षक संघ अभनपुर द्वारा किया गया सेवानिवृत शिक्षको का सम्मान ।

गुरुजन हमेशा ज्ञान देते अपना पूरा जीवन बच्चो के भविष्य निर्माण में समर्पण कर देते है : धनेंद्र साहू

संयुक्त शिक्षक संघ अभनपुर द्वारा किया गया सेवानिवृत शिक्षको का सम्मान ।
सम्मान समारोह के अवसर पर उपस्थित अतिथिगण एवम सेवानिवृत शिक्षकगण

मोर अभनपुर 

संयुक्त शिक्षक संघ द्वारा विकासखंड स्तरीय सेवानृवित्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गायत्री मंदिर परिसर में किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मौजूद विधायक धनेंद्र साहू ने गायत्री परिसर मे लिखे स्लोगन का उदाहरण देते बताया कि गुरुजन हमेशा ज्ञान देते अपना पूरा जीवन बच्चो के भविष्य निर्माण में समर्पण कर देते है सही मायने में शिक्षक समाज में जीवन के मूल्यों को स्थापित किया है वही गुरूजनों का जीवन उस दीये के सामान है जो खुद जल कर सभी को प्रकाशित करते है स्वयं कितना भी तकलीफ पाये कितना भी संघर्ष कर जीवन मे लेकिन उन्होंने अपने ज्ञान के माध्यम से बच्चो मे ज्ञान का प्रकाश फैलाया है । व्यक्ति कितना भी बड़े पदो पर पहुंच जाए गुरु के बिना कोई भी व्यक्ति सफलता के सीढ़ी मे नही पहुंच सकता।गुरूजन किताबी ज्ञान के अलावा नैतिकता का शिक्षा भी देते है।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन द्वारा किया गया।

इस अवसर पर इस मदन लाल कर्ष, उत्तरा कदम,मनोहर लाल पाटकर,हेमुराम साहू, जगदीश प्रसाद शर्मा, तुलेंद्र तिवारी, अगनु राम साहू, शिवराम साहू, गोपाल राम वर्मा, प्रदीप कुमार हरवंश, रामबगस साहू,, विजय कुमार साहू, राजेन्द्र गुप्ता, सुशीला खलको, इंदरमन साहू, लूसिया तिर्की, खेदु राम साहू, धर्मिन कंसारी, शम्मी रानी श्रीवास्तव, बिशेसर राम साहू, भगवती प्रसाद तिवारी, दिनेश कुमार चौहान, सुनील कुमार साव, लक्ष्मीनाथ साहू, शत्रुघ्न प्रसाद भट्ट, महबूब खान कुरेशी,सुश्री अल्का सिंह, भीखम लाल गायकवाड़, राधा ठाकुर, श्यामलाल कोसरिया, के एल साहू, सरोजनी साहू सहित आदि शिक्षको का सम्मान किया गया।

इस दौरान शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिन्हा,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एम मिंज,बलविंदर गांधी, उत्रसेन गहिरवारे, हेमलाल धीवर,सेवक पटेल,हृदय राम साहु,प्रमोद मिश्रा , सपन पांडे , रिजवान भाटी, नामदास गिलहरे, मनमोहन कुर्रे, डोमेंद्र साहु , सोनजीत ध्रुव सहित आदि लोग उपस्थित रहे।