पलौद गणेश झांकी में जगमगाती लाइटों एवम डीजे के धुन पर झूमें लोग।
मोर अभनपुर
आदर्श ग्राम पलौद में जय महाकाल ग्रुप द्वारा भव्य गणेश झांकी निकाली गई। आयोजक समिति द्वारा विशेष सजावट एवम जगमगाती लाइटों की रोशनी से गणेश झांकी को सजा कर बड़े धूमधाम से नीम चौक से गांव के अलग अलग चौक मोहल्ले में झांकी का भ्रमण करवाया गया ।
वही डीजे की धुन पर गांव के बच्चे युवा थिरकते नजर आए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांव की महिलाए एवम वरिष्ठजन उपस्थित रहे।