नवघोष युवा संगठन खोरपा ने पीएचसी स्टाफ नर्स अटैच के संबंध में कलेक्टर रायपुर को सौंपा ज्ञापन।
खोरपा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ नर्स को दूसरे जगह किया गया है अटैच।
मोर अभनपुर
नवघोष युवा संगठन खोरपा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोरपा में चिकित्सीय स्टॉप स्टाफ नर्स (संविदा ) को उनके मूल स्थापना स्थान से अन्य जगह अटैच कर दिया है जिसके संबंध में कलेक्टर रायपुर को ज्ञापन सौंपा गया है।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के संचालक के द्वारा अगस्त में लेटर जारी कर साफ कहा गया था कि चिकित्सकीय अमला को मूल पद से अपने स्थान से अन्य किसी जगह अटैच नहीं किया जाना अगर वर्तमान में किसी कर्मचारी अधिकारी को दूसरे जगह में अटैच किया गया है तो उसे तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उनके मूल पदस्थापना स्थान के के भारमुक्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोरपा पुराना धमतरी रोड में स्थित होने के कारण यहां पर दुर्घटना होती रहती है एवं सेंटर जहां मरीज प्राथमिक उपचार के लिए आते हैं साथ ही साथ खोरपा सेक्टर के अंतर्गत 18 गांव आते हैं जिसकी जनसंख्या लगभग 40,000 है यहां आसपास के क्षेत्र के लोग अपना इलाज एवं संस्थागत प्रसव के लिए भी अन्य अस्पतालों की अपेक्षा ज्यादा आते हैं ।कार्य की अधिकता को देखते हुए अटैच स्टाफ की संलग्नीकरण को तत्काल समाप्त करना चाहिए ताकि आम जनों को सुविधाएं मिल सके।