ग्राम सुंदरकेरा में मनाया गया हरियाली दिवस।
जनप्रतिनिधियों द्वारा फलदार एवम छायादार पौधो का किया गया रोपण।
मोर अभनपुर
ग्राम सुंदरकेरा में हर घर हरियाली के तहत गौठान , पंचायत भवन,आंगनबाड़ी एवम हाई स्कूल में पौधा रोपण कर हरियाली दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नीम, कटहल, पीपल, नींबू, पपीता का पेड़ लगाया गया।
इस दौरान सरपंच व पंच संजू साहू ,योगेश्वर साहू, नत्थू साहू कमलेश यादव , भीरू साहू, ममता साहू महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष पूर्णिमा साहू , गौठान सदस्य, पंचगण सहित गग्रामवासी उपस्थित रहे।