ग्राम सुंदरकेरा में मनाया गया हरियाली दिवस।

जनप्रतिनिधियों द्वारा फलदार एवम छायादार पौधो का किया गया रोपण।

ग्राम  सुंदरकेरा में मनाया गया हरियाली दिवस।
पौधारोपण करते गांव के लोग एवम जनप्रतिनिधि

मोर अभनपुर

ग्राम सुंदरकेरा में हर घर हरियाली के तहत गौठान , पंचायत भवन,आंगनबाड़ी एवम हाई स्कूल में पौधा रोपण कर हरियाली दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नीम, कटहल, पीपल, नींबू, पपीता का पेड़ लगाया गया।

 इस दौरान सरपंच व पंच संजू साहू ,योगेश्वर साहू, नत्थू साहू कमलेश यादव , भीरू साहू, ममता साहू महिला स्व सहायता समूह अध्यक्ष पूर्णिमा साहू , गौठान सदस्य, पंचगण सहित गग्रामवासी उपस्थित रहे।