खोरपा में पौधा रोपण कर मनाया गया हर घर हरियाली महोत्सव।
गांव के विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों पौधें लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।
मोर अभनपुर
विकासखंड के ग्राम खोरपा के विभिन्न स्थानों पर हर घर हरियाली तहत पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर गोविंद देवांगन ने कहा कि अधिक पेड़ लगाने का मतलब है ताजी हवा और शुद्ध वातावरण इसी उद्देश्य से गांव के गौठान एवम तालाब किनारे में पौधरोपण किया गया है और आगे भी किया जाता रहेगा। पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने हर घर में पेड़ लगाने की अपील की।
इस दौरान पर सरपंच रेखा बघेल, उपसरपंच रामसिंग साहू, मिथलेश बघेल, सचिव रमेश साहू, जगन्नाथ पटेल,नारायण साहू, संतोष साहू,सोनू साहू, मंगलू साहू, रोशनी देवांगन,पीला बाई साहू, किरण साहू, कुमारी पटेल, योगेश्वरी पटेल, रामकुमार साहू, बेनी राम साहू सहित पंचगण एवम ग्रामवासी मौजूद रहें।